बिहार /मझौलिया- समकालीन अभियान के तहत थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र से पूर्वी चंपारण जिले पलनवा थाना क्षेत्र मसीना डीह वार्ड नंबर पांच निवासी स्वर्गीय महावीर पासवान के पुत्र प्रभु पासवान को 4 लीटर अवैध देशी चुलाई
शराब के साथ साथ गिरफ्तार किया। जो मझौलिया थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार करता है। वहीं पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र बिशुन पुरवा निवासी रामबाबू महतो के पुत्र राकेश महतो को 2 लीटर अवैध शराब के साथ मझौलिया थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित बहुअरवा पंचायत के बाबू टोला निवासी स्वर्गीय इनर दास के पुत्र बलवंत दास को 2 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी शराब कारोबारियों को जेल भेज दिया।
इस छापामारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट