हाजीपुर – भारत की मोदी सरकार की तरफ से हाल ही में पारित किये गये किसान विरोधी कानून का विरोध धमने का नाम ही नही ले रहा।एक तरफ तो बहुत सी किसान जथेबंदीया दिल्ली की सीमाओं पर पिछले लगभग पचास दिनों से डेरा डाले बैठे है और मोदी सरकार तथा गोदी मीडिया की पोल खोल रहे है।दूसरी तर्फ़ पूरे भारत मे किसान तथा आम जनता भी अब मोदी सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर आई है।इसी सिलसिले में आज हाजीपुर के बुड्डा बढ़ चोंक पर सारी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों तथा किसान जथेबंदीयो की तरफ से आज ट्रेक्टर रैली की गई तथा किसान विरोधी भारत सरकार दुवारा पारित किये गए काले कानून की कापियां भी जलाई गई।इस समय अलग अलग राजनीति ,समाजिक तथा किसान जथेबंदीयो तथा मजदूर जथेबंदीयो के नेताओं ने आपने आपने भाषण में मोदी सरकार की गलत नीतियों की कड़ी आलोचना की तथा मोदी सरकार को तुरंत किसान विरोधी तथा मजदूर विरोधी कानून रद करने को कहा नही तो मोदी सरकार को किसानों के गुस्से का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा ।इस मौके पर राजीव सिधु, किशोर कुमार,बंटी स्नेढा,गोविंद सिंह, मास्टर गुरमेल,लेक्चरार देव राज, मास्टर धर्मपाल,सरपंच प्रीतम सिंह बेला सराणा,एडवोकेट केवल सिंह गेरा, लाडी सुनेडॉ, आदि उपस्थित थे।
सभी विपक्षी पार्टियों तथा किसान जथेबंदियों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर जलाई किसान विरोधी कानून की कापियां
