Breaking News

सभी यात्री टिकट कटा कर ही सुरक्षित यात्रा करें : समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक

समस्तीपुर – समस्तीपुर मंडल कार्यलय स्थित सभा कक्ष में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति 2017 -19 की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति की 14 सदस्य एवं मंडल रेल के अधिकारी गण उपथित थे।
बैठक की सुरुआत समिति के सचिव श्री बीरेंद्र कुमार सीनियर डी सी एम द्वारा सभी को स्वागत किया गया। मंडल रेल प्रबंधक सह अध्यक्ष श्री आर के जैन संबोधन में बताया कि मंडल के सभी यात्री टिकट कटा कर ही सुरक्षित यात्रा करे। उसके उपरांत सभी सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचारो को व्यक्त किया।उसमे सदस्यो द्वारा कुछ समस्या भी रखा गया। रेलवे यात्रियों की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था , साफ – सफाई दुरुस्त, पेयजल समस्या को सुदृढ़ और आरओ फिल्टर पानी की व्यवस्था जैसे समस्या को गंभीरता से लेते हुए अति शीघ्र समाधान करने का अस्वासन दिया गया। इस मौके पर डीआरएम आर के जैन,एडीआरएम एस आर मीना,
सीनियर डीओएम अमरेश कुमार, सीनियर डी एम ई दिलीप कुमार, सीएमएस श्रीमति मोनिका सिंह, आदि लोग मौजूद थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *