बरेली। विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत दिवेद्वी ने निर्देश दिये कि सभी मतदान बूथों पर कोविड के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से दो गेट बनाये जाये। जिससे कि मतदाताओं को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि समस्त बूथों पर बिजली, पानी आदि की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने एक स्कूल मे अव्यवस्था के कारण सम्बंधित लेखपाल को निलंबित करने के भी निर्देश दिए। सोमवार को डीएम ने जिले के मॉडल कम्पोजिट विद्यालय जसौली, तिलक इन्टर कालेज बरेली, केन्द्रीय कृषि बीज भण्डार सिठौरा-बरेली, बाल ज्योति इण्टर कालेज बरेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मॉडल कम्पोजिट विद्यालय जसौली में सभी कक्षों में अभी तक बूथों की संख्या नही दर्शाई गई है। नायब तहसीलदार को उन्होंने निर्देश दिये कि सभी बूथों पर बूथ संख्या, बीएलओ का नाम तथा उसका मोबाइल नम्बर जल्द से जल्द दर्शाया जाये। तिलक इण्टर कालेज में 13 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। उन्होंने वहां पर सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। ज़िलाधिकारी ने स्कूल के दरवाजे, खिड़कियां तथा बिजली के तार की स्थिति में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। डीएम ने विद्यालय कक्ष आदि की अव्यवस्था के कारण लेखपाल को निलम्बित करने के निर्देश दिये। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने इसके बाद केन्द्रीय कृषि बीज भण्डार सिठौरा में कुल 4 पोलिंग बूथ बनाये गये है लेकिन अभी तक दरवाजे तथा विद्युत की व्यवस्था नही हो पाई है। उन्होने नायब तहसीलदार को विद्युत आपूर्ति तथा समस्त पोलिंग बूथों पर गेट लगवाने के निर्देश दिये। बाल ज्योति इण्टर कालेज का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि पोलिंग बूथों की संख्या के साथ सम्बंधित बीएलओ का नाम तथा उसका मोबाइल नम्बर अवश्य लिखा जाए।।
बरेली से कपिल यादव