शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में लोकसभा चुनाव कराने के लिए कर प्रशासन कमर कस ली है जिसके चलते जिले भर के कर्मचारियों को न केवल वोटिंग मशीनों के जरिए प्रशासन प्रशिक्षण दिला रहा है बल्कि वोटिंग मशीनों की सुरक्षा के साथ साथ उनकी गोपनीयता को भी सुरक्षित किया जा रहा है।
शाहजहांपुर में वोटिंग मशीनों के जरिए न केवल कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है बल्कि वोटिंग मशीनों की गोपनियता भी रखी जा रही है। इसी के चलते प्रशासन ने सभी दलों के साथ आज एनआईसी में डीएम अमृत त्रिपाठी ने पार्टी के सभी प्रतिनिधियों के सामने वोटिंग मशीनों के आंकड़े प्रस्तुत किए। जिन पर सभी प्रतिनिधियों ने अपने हस्ताक्षर कर वोटिंग मशीनों को गोपनीयता की जानकारी दी गई। आपको बता दें शाहजहांपुर जिले में लोकसभा चुनाव छह विधानसभा क्षेत्रों में होने हैं इसी के चलते वोटिंग मशीनों को छह विधानसभाओं में लगाने के लिए उनके नंबर तय कर दिए गए हैं। इसी के चलते इन सभी मशीनों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी नेताओं के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर कराए गए ताकि वोटिंग मशीनों पर कोई भी सवाल लाख खड़ा कर सके।
अंकित कुमार शर्मा