सभी जाति के गरीब लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए।। बिहार: वैशाली ज़िले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के हरपुर बेलवा मेन रोड पे युवाओं ने जम कर किया सड़क जाम,जाम के कारण यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ा,मालूम हो की 2 अप्रेल 2018 को एस.टी,एस. सी,ने सड़क जाम किया था,इसी को लेकर आज जनरल कैटेगरी के लोगों ने सड़क जाम किया,जनरल कैटेगरी के लोगों का कहना था के सिर्फ एस. सी,एस. टी,को आरक्षण नही मिलना चाहिए,बल्कि सभी जाती के गरीब लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए,और उनका कहना था के आज हम जनरल कैटेगरी के गरीब छात्र बाहर पढ़ाई करने जाते हैं,और पढ़ाई बड़ी मेहनत से करते है,लेकिन आरक्षण नही रहने के कारण हम लोगो को नौंकरी नहीं मिलता,लेकिन कम पढ़ें -लीखें हुए लोगो को आरक्षण के कारण नौंकरी मील जाती है,उनका कहना था के गरीब लोगों को पुरी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए,हम लोगो की माँगो को पुरी नही की गईं तो फ़िर हम लोग आंदोलन करेंगे,मौके पर मौजूद,मुन्ना कुमार सिंह,छात्र जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव,शीवम कुमार,वीक्की कुमार,बब्लु कुमार सिंह,धीरज कुमार,शंभु कुमार यादव,सैकड़ों ग्रामीण युवा उपस्थित थे ! – नसीम रब्बानी , पटना / बिहार