शाजापुर/मध्यप्रदेश- जिले में पदस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मुख्यालय स्थित विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में अनिवार्यतः नाम दर्ज कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने आज संपन्न हुई समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री यू.एस. मरावी, संयुक्त कलेक्टर श्री के.के. मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कलावती ब्यारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री बनोठ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने मुख्यालय के विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में अपने नाम दर्ज कराएं। नाम दर्ज कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से फार्म 6 प्राप्त करें। इस अवसर पर कलेक्टर ने विगत दिनों आयोजित हुए स्वरोजगार सम्मेलनों में पंजीकृत स्वरोजगारियों एवं रोजगार प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की जानकारी संबंधित विभागों से प्राप्त की। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. जी.एल.सोढ़ी से मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा की। कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री एस.आर. सेमिल से मुख्यमंत्री बिल माफी योजना की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की गई। एनआईसी के सूचना अधिकारी श्री यतीश सिसोदिया ने सर्विस प्लस पोर्टल की जानकारी भी दी।
– शाजापुर से गौरव व्यास