शेरकोट (बिजनौर)-अवैध काम करने वालों के हाथ कितने मज़बूत होते हैं इसका उदाहरण नगर में चल रही अवैध बसे खुलेआम दे रही हैं,जो हर रोज़ लाखो का अवैध माल लाकर सरकारी राजस्व को भारी चूना लगा रही हैं पर सब कुछ जानते हुए सभी अधिकारी इन बसों की ओर से आंखे मूंदे बैठे हैं।
जिस कारण उक्त बस स्वामियो के हौसले अर्श पर है और यहां से दो बसे बड़ी बेफिक्री के साथ अपना काला कारोबार सालों से कर रही हैं जिस कारण इन बसों को भारी मुनाफा मिलता है जिसका एक बड़ा हिस्सा सम्बंधित विभागों को भी यकीनन जाता है तभी इन बसों को अभयदान मिला हुआ सरकारी खजाने को चुना लगाने का और कर चोरी को बढ़ावा देने का।
बरहाल अब योगी जी का राज है तो शायद हो सकता है अब कोई सतर्क अधिकारी द्वारा अब इन अवेध बसों का चक्का जाम हो जाये??
– अमित कुमार रवि शेरकोट