गाजीपुर- गाजीपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रताप और एनेक्सी के सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हुई । इतना ही नहीं एनेक्सी में आधे घंटे तक चलता रहा हंगामा। एनेक्सी से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने सब इंस्पेक्टर से उनका परिचय पत्र मांगा था लेकिन उन्होंने नहीं दिया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इतना ही नहीं एनेक्सी में सुरक्षाकर्मियों और एलआईयू इंस्पेक्टर गाजीपुर के बीच लात-घूसों की बौछार करते हुए जबरदस्त मारपीट की भी सूचना आ रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि एलआईयू इंस्पेक्टर गाजीपुर वीरेंद्र प्रताप सिंह बिना पास के गेट में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे था, इसकों लेकर ही सुरक्षकर्मी ने कड़ी ऐतराज जताया था। सुरक्षाकर्मी की दलील है कि यहां पर सीएम बैठते हैं। ऐसे में वह किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट