बिहार:छपरा (सारण) जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी पुराने पैक्स गोदाम के समीप, एक सब्जी कारोबारी की हत्या उस वक्त कर दी गई। जब वो बाजार से सब्जी बेचकर अपने घर थाना क्षेत्र के ही फिरोजपुर में जा रहा था।तभी कुछ अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोद उसकी हत्या कर दी।मृतक फिरोजपुर गांव निवासी पारस साह का पुत्र केदार साह(30)बताया जाता है।हत्या से आक्रोशित लोगों ने भेल्दी डेरनी मुख्य मार्ग को करीब पांच घंटे जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना के अनुसार पचरुखी बाजार से ही सब्जी की बिक्री कर अपने घर जा रहे केदार साह पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर चाकू मार दिया जिससे वो वही गिर गए।घटना के बाद जब किसी ने देखा तब लोगो की भीड़ जुट गई।शुरू में सभी घटना को सड़क दुर्घटना मान रहे थे।मगर जब पास से देखा तो कई मृतक के शरीर पर कई जगह चाकू लगने के निशान थे।हत्या की सूचना आग की तरह लोगो मे फैल गई।हत्या की घटना से लोगो मे आक्रोश व्याप्त था।परिजनों के चीख पुकार सुनकर लोग और गुस्सा ही जा रहे थे।सोमवार की सुबह ही ग्रामीणों ने भेल्दी डेरनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।करीब पांच घंटे लगे जाम से प्रसाशन के कई अधिकारी हैरान थे।भेल्दी थानाध्यक्ष सतीश कुमार मौके पर पहुच ग्रामीणों को समझाने में जुटे थे मगर कोई उनकी बात सुनने को तैयार नही था।
पांच घंटे तक लगी रही जाम, डीएसपी समेत चार थानों की पुलिस पहुची मौके पर
घटना के बाद से ही आक्रोशित लोगों ने भेल्दी डेरनी मार्ग को जाम कर दिया था।मौके को भांपते हुए मढ़ौरा डीएसपी धीरेंद्र कुमार साह परसा बीडीओ समेत भेल्दी थानाध्यक्ष, परसा थानाध्यक्ष डेरनी थानाध्यक्ष व अमनौर थाने की पुलिस मौके पर जाम हटवाने के लिए मसक्कत करने लगी।मगर ग्रामीण मानने को तैयार नही थे।काफी मसक्कत के बाद स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा पूर्व प्रमुख सुनील राय राहुल सिंह पप्पू सिंह के सहयोग से पांच घंटे बाद सड़क जाम हटवाने में कामयाब हुए।
अधिकारियों व नेताओ ने दिया सहयोग राशि
मृतक केदार की पारिवारिक हालात को देखते हुए अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने 10 हज़ार का सहयोग राशि दिया तो वही परसा बीडीओ रजत किशोर सिंह ने पारिवारिक लाभ से 20 हज़ार का चेक सौपा पूर्व बिधानसभा प्रत्यासी राहुल कुमार सिंह ने 20 हज़ार की सहायता दी तो वही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने भी 10 हज़ार रुपये की सहायता दिया।जिला पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह, रविन्द्र सिह ने भी आर्थिक मदद की।
रिपोर्ट: रौशन कुमार,ब्यूरोचीफ- छपरा