बरसठी (जौनपुर) – स्थानीय क्षेत्र के बरसठी सब्जी मंडी में सोमवार की रात में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते आग ने मंडी की दो दुकानों को जलाकर खाक कर दिया। जिसमें कुल लाखो रुपए की क्षति बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी स्थित लक्ष्मी कांत मौर्य की सब्जी की दुकान है। एवं बगल में विनय कुमार भुज की दाना भुनने की दुकान है। रात लगभग दस बजे दोनो दुकान दार दुकान बंद कर घर चले गए बताया जा रहा है कि, आग का कारण शार्ट सर्किट है जिससे चिंगारी निकल कर सबसे पहले सब्जी की दुकान में आग लगने से बोरी में रखी सब्जियां बॉस की टटिया जलने लगी कुछ ही देर में आग की विक्राल लपटों से बगल में विनय कुमार भुज की दुकान को भी समेट लिया और गल्ले में अठारह सौ रुपये सहित हजारो का समान जल कर राख हो गया विनय कुमार ने बताया कि वह आर्थिक स्थिति से बहुत ही कमजोर है उसने कुछ दिन पहले ही प्राइवेट समुह से कर्ज ले कर दुकान खोला था। इस आगजनी में दोनों दुकानों का लगभग लाखों रुपए के पार नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगो की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक सब कुछ जल कर राख़ हो गया था।
खास बात यह है कि, आगजनी के दौरान कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुच सका जिससे क्षति का ठीक से आकलन नहीं हो पाया है।
रिपोर्ट-:संदीप सिंह जौनपुर