राजस्थान / बाड़मेर- जिला मुख्यालय पर नवो बाड़मेर अभियान के तहत बुधवार को वृहद स्तर सफाई अभियान चलाया गया l जिला कलक्टर टीना डाबी की अगुवाई में कई घंटों तक चले सफाई अभियान के जरिए पुराने कचरे के ढ़ेर हटाए गए l इस दौरान कई आमजन भी सफाई के लिए आगे आए l लंबे समय बाद सफाई होने से कई सड़कों एवं गलियो की तस्वीर बदली हुई नजर आई l
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर टीना डाबी ने 12 घंटे तक चलने वाले सफाई अभियान के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l निर्धारित वार्डों में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों एवं आमजन के सहयोग से सफाई अभियान चलाते हुए कई वर्षो से एकत्रित कचरे को हटवाया l नगर परिषद की ओर से कचरा निस्तारण, मलबा एवं निर्माण सामग्री को हटाने के लिए जेसीबी,ट्रेक्टर, ट्रक तथा अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई l
जिला कलक्टर टीना डाबी ने अहिंसा चौराहा एवं स्टेशन रोड़ पर सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाला l उन्होंने मौके पर उपस्थित रहकर कचरा हटवाने के साथ नाले की सफाई करवाई l उन्होंने सब्जी के ठेलों, दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान को व्यवस्थित रखवाया l जिला कलक्टर ने दुकानों के बाहर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण एवं बिखरे हुए कचरे को लेकर नाराजगी जताते हुए दुकानदारों को डस्टबिन रखने के बारे में निर्देशित किया l उन्होंने कहा कि कचरा फैलाने पर नगर परिषद की ओर से चालान काटने की कार्यवाही की जाएगी l इस दौरान कई आमजन एवं दुकानदारों ने जिला प्रशासन के नवो बाड़मेर अभियान में सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस दौरान विवेकानंद सर्किल पर दोपहर बाद चलाए गए सफाई अभियान में एक साथ सैकड़ो नगर परिषद के कर्मचारियों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने फैले हुए कचरे एवं रेत, मिट्टी हटाकर चौराहे की तस्वीर बदल दी l एकत्रित किए गए कचरे को तत्काल ट्रैक्टरों में भरकर हटाया गया l इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसा राम बोस,उपखंड अधिकारी वीरमा राम,आयुक्त विजय प्रताप सिंह, पुलिस उप अधीक्षक रमेश कुमार स्वयं मोनेटरिंग करने में जुटे रहे l
सफाई अभियान के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने स्वयं माइक से उद घोषणा करते हुए आमजन से सफाई अभियान में सहयोग करने, कचरा एवं मलबा हटाने का अनुरोध किया l
नवो बाड़मेर अभियान के तहत जिला कलक्टर टीना डाबी ने अहिंसा सर्किल, स्टेशन रोड़,विवेकानन्द सर्किल, राय कॉलोनी रोड एवं गेहू रोड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने इंदिरा नगर, इंदिरा कॉलोनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने अम्बेडकर सर्किल से शहीद सर्किल, सिणधरी रोड, महाबार रोड़, उपखंड अधिकारी वीरमा राम ने गांधी नगर, नेहरू नगर, यू आई टी सचिव श्रवण सिंह राजावत ने शहीद सर्किल से बीएनसी सर्किल अम्बेडकर कॉलोनी, महावीर नगर,आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने मोहन जी क्रेसर, जोगियों की दड़ी , शास्त्री नगर में सफाई अभियान का जिम्मा संभाला l इनके निर्देशन में संबंधित वार्डों, सड़क मार्गो पर लंबे समय से बिखरे कचरे को हटवाने के साथ झाड़ियों की कटाई करवाई गई।
इस दौरान कई आमजन एवं दुकानदार सफाई अभियान में सहयोग के लिए आगे आए l स्वच्छता एम्बेसडर रमेशसिंह इंदा, उप प्रधान छोटूसिंह, कैलाश कोटड़िया और आमजन ने सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
– राजस्थान से राजूचारण