बरेली। सफाई कर्मचारियों को एसीपी (राज्य कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नत) का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीपीआरओ ने 10 और 16 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले सफाई कर्मचारियों की पत्रावली तैयार कर चार जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश स्थापना सहायक को दिए है। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ काफी समय से एसीपी का लाभ देने की मांग कर रहा है। शनिवार को संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डीपीआरओ कमल किशोर से मुलाकात की। एसीपी की मांग को दोहराया। डीपीआरओ कमल किशोर ने स्थापना सहायक प्रथम, द्वितीय-तृतीय को 10 और 16 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले चरित्रवान सफाई कर्मचारियों पत्रावली तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। ताकि कर्मचारियों को प्रथम और द्वितीय एसीपी का लाभ मिल सके। इस मौके पर रामलाल कश्यप, रविंद्र कश्यप, महेश चंद्र वाल्मीकि, रनवीर सिंह पटेल, राजेंद्र सिंह कोहली ज्ञान बाबू वाल्मीकि मिश्रा यार खान अशोक वाल्मीकि राजवीर वाल्मीकि आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव