लखीमपुर खीरी– जी हां हम बात कर रहे हैं विकास खंड लखीमपुर खीरी की ग्राम पंचायत मऊदाउदपुर की जहां 45 साल के ऊपर वाले 100 लोगों की आई वैक्सीन वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लगभग 200 लोग इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मऊदाउदपुर से मिल रही है आपको बता दें 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रथम डोज लगाने का कार्य शुरू हो गया है अपनी प्रथम डोज लगवाने के लिए सवेरे से महिला व पुरुष का जल्दी आना शुरू हो गया है काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं लोगों में वैक्सीन लगवाने में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने मुंह पर मास्क लगाकर खड़े हुए हैं प्रथम डोज लगवाने का इंतजार कर रहे हैं यहां लगभग 200 के आसपास लोग पहुंचे हुए हैं और कुल डोज 100 लोगों की आई हुई है करीब 100 लोगों को ही लगी है वैक्सीन बाकी के कुछ लोगों को कोविड–19 वैक्सीन न लगने के कारण निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मऊदाउदपुर के प्राथमिक विद्यालय में आज 45 प्लस लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाने का टीकाकरण किया गया है ग्राम पंचायत में 100 लोगों को टीकाकरण किया गया सी ०एच ०ओ०मधु वर्मा,रीमा वर्मा, ऐनम अनीता वर्मा व चांदनी वर्मा ,आशा बालकिशोरी वर्मा व श्यामबेटी वर्मा सहित स्टॉप मौजूद थे इस अवसर पर प्रधान सिरोमा देवी पत्नी दिनेश चंद्र वर्मा प्रधान प्रतिनिधि अनुराग पटेल व प्रधानपुत्र कौस्तुक रंजन पटेल व उत्कर्ष पटेल व हिमांशु वर्मा,कुशाग्र पटेल,कृष्णा मिश्रा,आशीष वर्मा, पुष्पा देवी व सभी ग्राम वासियों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को फोन व मैसेज के माध्यम से सूचना देकर कार्यक्रम को सफल बनाया और साथ में ग्राम प्रधान जी के द्वारा मास्क भी सभी को वितरीत किए गए और लोगों को कोविड–19 के बारे में जागरूक किया गया।।
सफलतापूर्वक लगी सभी ग्रामवासियों को वैक्सीन साथ में ग्राम प्रधान ने बाटे मास्क
