निघासन खीरी- निघासन पलिया स्टेड स्थिति बम्हनपुर मे पंजाब एण्ड सिंध बैंक में एक सप्ताह से कैस न होने से ग्रामीण परेशान व पंजाब एण्ड सिंध बैंक बम्हनपुर मे मौजूद स्टाफ जो दलालों के आगे ग्रामीणो से करते है बद सलूकी जिससे ग्रामीण लोग़ बैंक स्टाफ से रहते हैं परेशान,बताते चले की बम्हनपुर में दो बैंको मे लगभग दो दर्ज़नो से अधिक गाँव के खाता धारक जुड़े हुए हैं। जो कैस निकालने के लिए बम्हनपुर बैंको में पड़ता है जाना ।।
-अनुराग पटेल संवाददाता लखीमपुर खीरी