सपा सासंद तेज प्रताप यादव का हुआ जोरदार स्वागत

आजमगढ़ – मैनपुरी के सपा सांसद तेज प्रताप यादव का जनपद के आगमन पर अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के अमडी मोड़ पर सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव,क्षेत्रीय विधायक डा. संग्राम यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ कार्यकर्ता तेज प्रताप यादव,समाजवादी पार्टी,मुलायम सिंह यादव के जिंदाबाद के नारों लगा रहे थे। जैसे ही काफिला अतरौलिया बाजार में स्थित निरीक्षण भवन पहुंचा वहां नगर पंचायत के चेयरमैन सुभाष चंद जायसवाल व सपा कार्यकतार्ओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया। सांसद कुछ देर के लिए अतरौलिया निरीक्षण भवन में रुके तेज प्रताप यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार महंगाई के मुद्दे पर पूरी तरह फेल है। आज प्रदेश व देश की जनता इनकी नीतियों की वजह से कहीं ना कहीं अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है।आगामी लोकसभा के चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेता द्वारा किसी भी सूरत में गठबंधन को करेंगे इसके लिए हमें छोटी पार्टी भी बनना पड़ेगा तो हम बनेंगे। इसके लिए थोड़ा बहुत एडजस्ट भी करना होगा तो भी हम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय पार्टियां एक होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे। विधायक संग्राम यादव ने कहा कि आजमगढ़ की जनता से नेताजी व उनके परिवार का पुराना रिश्ता है जिसे हम लोग बखूबी निभा रहे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से बेचई सरोज,त्रिवेणी राम,सुभाष चंद जायसवाल,चंद्रशेखर यादव,कमला यादव, राधेश्याम यादव,पप्पू यादव,राजू रंजन पाण्डेय,ओंकार यादव,संजय मिश्रा भोलू,राधेश्याम लीडर,राजेश कुमार अग्रहरि,आशीष सोनकर,दीपक कुमार सोनी,प्रदीप सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *