बरेली। समाजवादी पार्टी से आंवला सांसद नीरज मौर्य ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखकर फरीदपुर मे बने टोल प्लाजा को हटवाने की मांग की है। नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि टोल प्लाजाकर्मी यहां फास्टैग और पास के नाम पर एनएचएआई के नियमों के विरुद्ध वसूली करते है। सांसद नीरज मौर्य ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र मे लिखा है कि बरेली-लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर मे बना टोल प्लाजा पूर्णतया अवैध है। एनएचएआई के नियमों के मुताबिक दो टोल प्लाजा के बीच मे 60 किमी की दूरी होनी चाहिए जबकि बरेली-दिल्ली हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा और बरेली-लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर मे बने टोल प्लाजा के बीच महज 42 किलोमीटर की दूरी है। ऐसे में लोगों को यहां दो बार टोल देना पड़ता है जो नियमों के विरुद्ध है। सांसद का कहना है कि फरीदपुर टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। नियमानुसार टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे मे रहने वाले लोगों का 300 रुपये मे और 10 किलोमीटर की परिधि मे रहने वाले लोगों का लगभग 150 रुपये में एक महीने का फास्ट टैग पास बनता है लेकिन यहां सभी से 330 रुपये लिए जा रहे हैं। विरोध करने पर टोलकर्मी स्थानीय लोगों से मारपीट करते हैं। ऐसे में सांसद नीरज ने जनहित में बरेली-लखनऊ हाईवे पर बने फरीदपुर टोल प्लाजा को हटवाने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव