बरेली। चुनाव नजदीक आते ही सियासी सूरमाओं ने जीत को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक ओर सपा पिछले चुनाव में बीजेपी से मिली हार के साथ ही इस बार नबावगंज मे सपा का परचम लहराने को बेताब है तो दूसरी ओर बीजेपी भी नबावगंज मे दूसरी बार जीत दर्ज करने को पूरी शिद्दत से जुटी है। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष कुमार गंगवार ने भदपुरा के भौआ बाजार, सुंदरी, जवेदा, विशी रम्पुरा में हुई चुनावी सभाओं में सपा पर जोरदार हमला बोला। कहा कि इनके शासन मे गुंडों मवालियों का बोलवाला था। हर तरफ भय का माहौल था। प्रदेश की योगी सरकार में हर कोई सुरक्षित है लेकिन जबसे यूपी मे भाजपा आयी तो गुंडे मवालियों को सबक सिखाने का काम योगी सरकार ने किया और जिस तरह बिना भेदभाव किया उसका विरोधी कोई जवाब भी दे पाते। पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर ने कहा कि इस बार जनता एक बार फिर विकास कार्यों को लेकर बीजेपी पर भरोसा कर रही है। बीजेपी उम्मीदवार डॉ एमपी आर्य ने कहा कि भदपुरा मे जितने विकास कार्य बीजेपी के विधायक बनने से हुआ। मंडल अध्यक्ष शशि कपूर ने मीटिंग में कहा कि इस बार ऐतिहासिक जीत होगी। बीजेपी नेता भुजेन्द्र गंगवार ने कहा कि सपा के बहकावे में कोई आने वाला नहीं है। इस दौरान जिला महामंत्री वीरपाल गंगवार, सोमपाल शर्मा, रवि शंकर गंगवार, रामप्रताप गंगवार, शैलेंद्र विक्रम सिंह, रामपाल गंगवार, त्रिवेंद्र गंगवार, शिशुपाल शर्मा, मनीष राठौर, नरेश कश्यप, भोलेनाथ कश्यप, रमेश कनौजिया, सुमित वर्मा, रणबीर गंगवार, विष्णु गंगवार, सर्वेश कुमार, पप्पू शर्मा, सत्येंद्र कुमार, हरी राठौर, धीरेंद्र सिंह रहे।।
बरेली से कपिल यादव