*विधायक ने कहा डेढ़ महीने से चक्कर लगा रहा हूं थाने में
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी से विधायक कल्पनाथ पासवान आज विधानसभा सदन में ही रो पड़े। विधायक कल्पनाथ ने कहा कि डेढ़ महीने से थाने का चक्कर लगा रहा हूं मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। विधायक कल्पनाथ ने दर्द बयां करने के दौरान ही सदन के अंदर ही आत्महत्या करने की बात भी कही।
आजमगढ़ जिले में मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान का कहना है कि 7 जनवरी को वह लखनऊ गए थे इस दौरान उनके सूटकेश से 10 लाख रुपए चोरी हो गये थे। चोरी गए रुपए की रिपोर्ट लिखाने के लिए पिछले डेढ़ महीने से थाने का चक्कर काट रहा हूूंं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विधायक रोते हुए बोले, ‘मेरे साथ न्याय कीजिए। मुझे अगर न्याय नहीं मिला तो मैं निश्चित रूप से मर जाऊंगा…। आज मैं रो रहा हूं सदन में, कल पूरा सदन रोएगा। मैं पूरे सदन से विनती हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं। मैं कहा जाऊं। मैं पूरे सदन से कह रहा हूं… मान्यवर मैं जिंदा नहीं रहूंगा। मान्यवर मैं गरीब किसान हूं। मेरा रुपया दिलवा दीजिए, वर्ना मैं मर जाऊंगा मान्यवर।’