बरेली। समाजवादी पार्टी ने अपने फ्रंटल संगठन बरेली युवजनसभा की कार्यकारिणी भंग कर दी है। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष डॉ.मोहित भारद्वाज का कहना है कि जल्द ही मेहनतकश और आत्मविश्वास से लबरेज नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी। मोहित भारद्वाज का कहना है कि पार्टी अब विधानसभा चुनाव 2027 को लक्ष्य मानकर काम कर रही है। ऐसे मे युवाओं की एक बेहतर टीम गठित की जाएगी जो जिले की सभी सीटों पर जीत का मार्ग प्रशस्त करने में अहम भूमिका निभा सके। इसी को ध्यान में रखकर पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी की अनुमति से कार्यकारिणी भंग की गई है। जल्द ही नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों लखनऊ मे राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ म बरेली के सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा हुई थी। उस बैठक मे कुछ लोगों को बरेली से साथ नही ले जाया गया। इससे वे नाराज हो गए और उन्होंने बागी तेवर अपना लिया। कार्यकारिणी में शामिल कुछ पदाधिकारियों ने अनुशासनहीनता भी की। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट भी डाले गए। इसके कारण यह कदम उठाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव