भदोही-समाजवादी पार्टी के युराज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में पिछड़ी अति पिछड़ी तथा दलित जातियों को जोड़ने के लिए प्रदेश के हर गांव में सपा के जांबाज सिपाहियों द्वारा कार्यक्रम कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम मे विधान सभा भदोही ग्राम मथुरापुर वरिष्ठ सपा नेता घनश्याम पासी की अध्यक्षता में तथा उन्ही के आवास पर एक अप्रैल रविवार को पिछड़ी अति पिछड़ी तथा दलित समाज जोड़ो सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक समाजवादी पार्टी ज़िला कोषाध्यक्ष हिर्दय नारायण प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में खलीलाबाद ज़िला अकबर पुर से चल कर बतौर मुख्य अतिथि सपा नेता श्याम जी विश्वकर्मा होंगे।श्री प्रजापति ने बताया कि गांव-गांव चौपाल लगा कर समाज के दबे कुचले लोगो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। कहा पिछड़ी अति पिछड़ी तथा दलित समाज के सम्मान व उनके हक और हुक़ूक़ तथा उनका उत्थान सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही निहित है। कहा पूर्व की सपा सरकार ने जो मान सम्मान समाज के दबे कुचले लोगो को दिया वो सम्मान वर्तमान की सरकार न दे सकी बल्कि उनका उत्पीड़न करने मे कोई भी कोर कसर बाकी न रख सकी। कहा बीजेपी की सरकार मे दलितों पिछडो तथा अति पिछड़ो की ज़िंदगी बद से बदतर करने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में जो मान सम्मान मिला था उसे पाने के लिए आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक तथा समाजवादी पार्टी की सरकार को पूर्ण बहुमत की सरकार बना कर ही हासिल किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता घनश्याम पासी करेंगे।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी