*रथ व सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ बरेली आगमन पर हुआ स्वागत, उमड़ा जनसैलाब
बरेली- हाल ही में भाजपा एलाइंस के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद छोड़ बरेली के नीरज मिश्रा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। नीरज मिश्रा बरेली के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं।
इनके पुत्र समर्थ मिश्रा उर्फ अमन समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय शूटर व 125 बरेली कैंट विधानसभा से सपा के टिकट के प्रबल दावेदार हैं।
वहीं सपा में शामिल होने के बाद समर्थ मिश्रा के पिता नीरज मिश्रा ने भी बरेली कैंट विधानसभा से सपा के टिकट के लिए दावेदारी कर दी है।
नीरज मिश्रा और समर्थ मिश्रा दोनों पिता-पुत्र साथ में लखनऊ से बरेली वापस आए और दोनों अलग अलग रथों पर सवार हो गए।
कार्यकर्ताओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ जगह जगह फूल मालाओं से दोनों का स्वागत किया।ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टिकट घर से बाहर न जाए इसीलिए पिता ने विधानसभा के टिकट के लिए एक ही सीट से ताल ठोंकी है। दोनों का काफिला सैकड़ों गाड़ियों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमा, इसके बाद 700-800 गाड़ियों के काफिले के साथ रथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचा, कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अगम मौर्य व महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व विधयक विजय पाल सिंह, जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, छात्रसभा के प्रदेश सचिव फरहान अली, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव एजाज, युवजन सभा जिलाध्यक्ष गजेंद्र कुर्मी, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रधान, प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष अतुल पाराशरी, छात्रसभा जिलाध्यक्ष मुकेश यादव, छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष अजय पटेल, लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष लकी शाह, सपा नेता लल्ला गद्दी, बब्बू गद्दी, चांद अली, जावेद गद्दी समेत तमाम मुख्यधारा व फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों, सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने नीरज मिश्रा का कार्यालय पर स्वागत कर बधाई प्रेषित कीं।
सपा नेता नीरज मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
वहीं उनके दोनों बेटे समर्थ मिश्रा अमन व नमन मिश्रा ने पिता के 11 साल बाद सपा परिवार में घर वापसी होने पर खुशी जाहिर की।उनके समर्थकों में भी यह खबर मिलने पर भारी जोश व उत्साह है।
– बरेली से तकी रज़ा