आजमगढ़- आजमगढ़ संसदीय सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव के नामांकन में दिए गए हलफनामे में गलत शपथ पत्र देने का आरोप लगा है, जिसकी शिकायत विपक्षियों ने जिला निर्वाचन के साथ प्रदेश निर्वाचन के अधिकारी से की है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकृष्ण पाल ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2012 में विधान परिषद के चुनाव में सैफई इटावा की जिस 17.93 एकड़ जमीन की कीमत 17 लाख 53 हज़ार 997 रुपय दर्शाया था उसी जमीन को 2019 के लोकसभा चुनाव में 14 लाख 96 हज़ार 541 रुपये दर्शाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है जमीन की कीमत लगातार बढ़ती है जबकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमीन की कीमत लगातार घटती जा रही है। जो निश्चित रूप से सच को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा कि आजमगढ़ संसदीय सीट से अखिलेश यादव का नामांकन निरस्त किया जाय। वहीं कन्नौज में भी अखिलेश यादव की पत्नी व सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव पर भी इसी प्रकार की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़