सपा बिधायक का बीडीए ने अब ईट भठ्‌ठा गिराने का जारी किया आदेश

बरेली। दो अप्रैल को मुख्यमंत्री के लिए इस अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सपा विधायक शहजिल इस्लाम की मुश्किले थमने का नाम नही ले रही है। वह बरेली के भोजीपुरा विधानसभा सीट से जीते थे। मुख्यमंत्री के खिलाफ इस टिप्पणी के बाद सात अप्रैल को बीडीए के बुलेडोजर ने बरेली-रामपुर हाइवे स्थित सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा मे विधायक का अवैध पेट्रोल पंप बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। अब उनकी करोड़ों की संपत्ति पर फिर बुलडोजर चलने की तैयारी है। बरेली विकास प्राधिकरण ने विधायक की अब करोड़ों की संपत्ति, जिसमें दो दर्जन दुकान, बारात घर, ईट भठ्ठा को चिह्नित किया और अवैध घोषित कर नोटिस जारी कर दिया। बीडीए के अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित ने बताया कि सपा विधायक शहजिल इस्लाम की सभी संपत्तियों के खिलाफ जांच की जा रही है। इस दौरान पता चला कि विधायक की बारादरी थाना क्षेत्र मे शहदाना चौराहे पर बनी दो दर्जन दुकानें, इसी थाना क्षेत्र में स्थित एक बारात घर, रामपुर रोड पर स्थित एक ईंट भठ्‌ठा एवं एक फार्म हाउस भी बीडीए की अनुमति के बिना बनाया गया है। इतना ही कुछ संपत्ति वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई है। उनकी इन करोड़ों की संपत्ति बिना बीडीए के अनुमति के और नक्शा पास किए बिना बनाई गई है। इसलिए इन सभी को नोटिस दिया गया है। इस दौरान ईट भठ्‌ठे की जो रिपोर्ट मे मिली है। वह पूरी तरह से अवैध रूप से बनाया गया है। ईट भठ्‌ठे पर बुलडोजर चलाने के आदेश भी जारी कर दिए गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *