आजमगढ़- आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा बसपा का गठबंधन भाजपा के इशारे पर हुआ है इसलिए भाजपा की बी टीम सपा-बसपा है ना कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पूर्व सांसद ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समान विचारधारा वाले दलों से मिलकर चुनाव लड़ेगी यदि कोई हम से समझौता नहीं करता है तो प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ा जाएगा उन्होंने कहा कि आज 15 से 20 सीट जीतने वाले लोग प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं और जिसे प्रधानमंत्री पद का दावेदार होना चाहिए उसे अलग कर भाजपा को हराने की बात की जा रही है ममता बनर्जी के यहां जो हो रहा है उस पर विचार करना चाहिए यदि सीबीआई ममता बनर्जी पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करेगी तो हम लोग ममता बनर्जी के साथ खड़े होंगे राजनीतिक दलों के सीबीआई के दुरुपयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजकल हर जगह सीबीआई की भूमिका प्रमुख है आजमगढ़ सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार में जिस तरह से भ्रष्टाचार बढ़ा है इसी को लेकर 6 फरवरी को आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी सरकार के विरोध में प्रदर्शन भी करेगी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़