बरेली। शहर मे जुमे की नमाज के हुए बवाल मे मास्टरमाइंड बनाए गए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के रिश्तेदार मोहसिन रजा खान के घर और सपा पार्षद ओमान रजा के अवैध रूप से संचलित ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर नगर निगम और बीडीए की कार्रवाई के बाद बिजली विभाग ने भी कार्रवाई की है। विजिलेंस टीम ने ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन समेत 8 जगह से 1 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी है। इसके बाद सपा पार्षद और अन्य लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बरेली जोन प्रथम के मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि शहर के बानखाना मोहल्ले मे स्थित रजा चौक मे उन्हें बिजली चोरी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को तत्काल मौके पर जाकर रेड करने के लिए कहा। वहीं शहर के वर्तमान हालात को देखते हुए उन्होंने डीएम और एसएसपी को सूचना देकर मामला संवेदनशील बताते हुए पुलिस फोर्स दिलाने को कहा। इसके बाद 50 पुलिसकर्मियों के साथ सीओ सिटी और एसडीएम सदर की मौजूदगी में अधिशासी अभियंता एचआर एवं रेड वार्टिकल रामलाल, विजिलेंस प्रभारी प्रवर्तन दल प्रथम विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर चेकिंग के लिए पहुंच गए। चेकिंग मे पांच परिसरों में 93 ई रिक्शा पोल से सीधे कटिया डालकर 77 किलोवाट की अवैध बिजली चोरी करते पाए गए। इसके बाद सपा पार्षद ओमान रजा, पूर्व पार्षद मो. नदीम, बरकत रजा खान, मोहसिन रजा खान, वसीम खान, मो. हसीन और यासीन मियां के खिलाफ कुल 77 किलोवाट की बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुख्य अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले लोगों पर 1 करोड़ 12 लाख रुपये का राजस्व निर्धारण और शमन शुल्क लगाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव