बरेली। समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बरेली-शाहजहांपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी नेहा यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डीएम शिवाकांत द्विवेदी से मुलाकात की। नेहा यादव ने जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए कहा कि 29 जनवरी 2022 को बहेड़ी विधानसभा व बिथरी चैनपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं ने जनसंपर्क कार्यक्रम के नाम पर हजारों की संख्या में लोगों को इकट्ठा कर संबोधित किया। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया। पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी फरीदपुर व शहर में इसी प्रकार का जनसंपर्क भीड़ के साथ करने का काम किया था लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई की गई। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव होना संभव प्रतीत नही हो रहा है। नेहा ने जिलाधिकारी से कहा कि लोकतंत्र की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अन्य भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन विधिक कार्रवाई की जाए ताकि चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। इस मौके पर सपा के प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों मे समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, रविंदर यादव, आदेश यादव गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव