सहारनपुर- सपा नेताओं के यहां छापे की कार्रवाई की आलोचना करते हुए सपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाडा ने कहा कि भाजपा अपनी हार के डर से बौखला कर विपक्ष को छापे के नाम पर डराने का प्रयास कर रही है लेकिन जितना वह विपक्षियों पर दबाव बनाएगी विपक्ष उतना ही मजबूत होगा विशेषकर समाजवादी पार्टी का रथ और कार्यक्रम बदस्तूर जारी रहेंगे।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाडा ने कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव मैं अपने हार के डर से बौखला कर वह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने का काम कर सकती है लेकिन भाजपा के इस दबाव वाली कार्रवाई से विपक्ष किसी रूप में कमजोर नहीं होगा उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और अब वह भाजपा को सत्ता से हटाने का मन बना कर विपक्ष के साथ खड़ी है उन्होंने कहा कि 22 के लिए भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश की 22 करोड जनता के यहां छापे डालने की जैसी कार्रवाई करेगी यह भी एक सोचने पहलू है। उन्होंने कहा कि रेड कलर से घबराई भाजपा जिस प्रकार से पार्टी नेताओं के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी कर आ रही है यह भाजपा की हार की बौखलाहट का परिचायक है उन्होंने कहा कि भाजपा आज कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है ऐसे में भाजपा को कांग्रेस की हताशा से सबक लेना चाहिए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल तमिलनाडु में भाजपा ने आयकर सीबीआई ईडी के छापे लगाकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा को इन राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा उन्होंने कहा कि जुल्मी कितना भी जुल्म करेगा सत्ता के तलवारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा भाजपा मुर्दाबाद के नारों से इस बार जनता भाजपा के लोक लुभावने नारों के बेकार में आने वाली नहीं है और समाजवादी पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी