सपा नेताओं ने महंत राजूदास पर कार्रवाई की मांग, एसएसपी को दिया ज्ञापन

बरेली। सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले महंत राजूदास के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। सपा नेता राजूदास के विरुद्ध एफआईआर करने के साथ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बरेली में शुक्रवार को सपा पदाधिकारी एसएसपी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन दिया। जिसमें राजूदास पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान तमाम सपाई मौजूद रहे। सपा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी ने एसएसपी दफ्तर मे ज्ञापन देकर महंत राजूदास के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि महंत राजूदास के बयान से स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। इससे सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। महंत की पोस्ट से देश में नफरत फैलाने और आपस मे झगड़ा कराने का काम किया जा रहा है। इसलिए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *