सपा नेताओं का तहसील और थाने में धरना प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे अधिकारी, दिया ज्ञापन

मीरगंज, बरेली। कृषि बिल के विरोध में गुरुवार की सुबह सपाइयों ने मीरगंज तहसील गेट पर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना जिला मुख्यालय को दी गई। जिससे पुलिस सक्रिय हो गई। भारत बंद के साथ ही सपा का प्रदर्शन लगातार जारी है। 3 दिन से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। समाजवादी पार्टी ने कृषि कानून के विरोध में शहर से लेकर देहात तक धरना प्रदर्शन किए और धरना देने के साथ ही गिरफ्तारी भी कराई। समाजवादी पार्टी के कई नेता नजरबंद किए गए बुधवार को नवाबगंज जाते समय रोके जाने के बाद पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने वहीं बैठ कर धरना प्रदर्शन किया। गुरुवार को सपा नेताओं ने मीरगंज तहसील पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद सपा नेताओं ने मीरगंज थाना परिसर में भी पहुंचकर नारेबाजी की। शीशगढ़ के रहने वाले समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद हुसैन उर्फ हाजी गुड्डू को पुलिस ने सुबह ही हिरासत में ले चुकी थी लेकिन पूर्व विधायक सुल्तान बेग को रास्ते में नहीं रोक सकी। वह मीरगंज पहुंचकर धरने में शामिल हो गए। मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार भी धरना में शामिल रहे सपा के नेताओं यह प्रदर्शन की खबर मिलते ही एसडीएम मीरगंज ममता मालवीय, सीओ रामानंद राय समेत मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, शाही, शीशगढ़ के थानों का पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य और दूसरे सपा नेता अपनी गाड़ियों से गांव के रास्तों से मीरगंज पहुंच गए। मीरगंज में प्रदर्शन को रोकने के लिए कई थानों की पुलिस मौजूद थी। दोपहर करीब दो बजे सपाई सिंधौली चौराहे पर पहुंचे। पुलिस ने गाड़ियां रोक लीं। पुलिस ने जिलाध्यक्ष को गाड़ी से उतार लिया। प्रदर्शनकारी सपाई पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने सपाइयों को थाने ले गई। थाने में पुलिस के सामने सपाइयों की नारेबाजी चलती रही। एसडीएम ममता मालवीय ने थाने में ही सपाइयों का ज्ञापन लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग, महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, रविंद्र यादव, मयंक शुक्ला मोंटी, पार्षद शमीम अहमद, कलीमुद्दीन, मोहित भारद्वाज, अफसरान खां, नुसरत खां और नावेद खां मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *