बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े पूर्व जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए है। जनपद के थाना सीबीगंज के महेशपुर निवासी सत्येंद्र यादव छात्र राजनीति के दौरान समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे। वह समाजवादी पार्टी की छात्र सभा इकाई से महामंत्री का चुनाव भी लड़ चुके है। बुधवार को उन्होंने लखनऊ भाजपा कार्यालय पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी मे हुए समारोह में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। सत्येंद्र यादव समाजवादी पार्टी मे जिला उपाध्यक्ष के साथ-साथ महानगर उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। अचानक उनका भाजपा मे जाना समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव