सपा को एक और झटका, बसपा मे शामिल हुए आंवला चेयरमैन आबिद

आंवला, बरेली। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के चिन्ह से चुनाव लड़कर आंवला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चुने गए सैय्यद आबिद अली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को उन्होंने लखनऊ मे बसपा ज्वाइन कर ली। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही उनके समर्थक भी पाला बदल सकते हैं। आबिद अली का कहना है कि लोकसभा चुनाव मे बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने से कार्यकर्ताओं मे रोष है। पार्टी मे अनुशासनहीनता भी काफी बढ़ गई है। एक तरफ कुछ पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है तो दूसरी तरफ अभद्रता करने वाले कार्यकर्ता के पक्ष मे विधानसभा अध्यक्ष प्रेसवार्ता कर रहे है। पार्टी मे चल रहे ऐसे क्रिया कलापों से मैं आहत हूं और स्वेच्छा से सपा की प्राथमिक सदस्या से इस्तीफा दे रहा हूं। बसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आंवला चेयरमैन आबिद अली ने सपा से इस्तीफा दे दिया है और बसपा में शामिल हो गए है। वही चुनावी दौर मे आंवला मे इस सियासी घटनाक्रम से खलबली मच गई है। ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि आबिद अली लोकसभा चुनाव मे भी जोर आजमाईश कर सकते है। उनके इस्तीफे को इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है। बसपा ने भी अभी प्रत्याशी का नाम घोषित नही किया है। आंवला चेयरमैन आबिद अली के सपा छोड़ने के बाद चर्चा तेज हो गई है कि बसपा जल्द उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकती है। वही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी सपा को एक झटका दे दिया। समाजवादी पार्टी से एटा के दो बार सांसद रह चुके देवेंद्र सिंह यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया। वही लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रह चुके अनिल पांडेय ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *