सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय खो खो खिलाड़ी बबली हत्या के संबंध में महामहिम के नाम सौंपा ज्ञापन

धामपुर /बिजनौर- समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान के पुत्र अमित चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय खो खो खिलाड़ी बबली हत्या के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

आपको बताते चलें बिजनौर निवासी बबली जो राष्ट्रीय खो-खो की खिलाड़ी थी जिसकी निर्मित हत्या कर दी गई थी उसी को लेकर आज धामपुर में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने शुभम मंडप से लेकर एसडीएम कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन किया उन्होंने मांग की जो राष्ट्रीय खो खो की खिलाड़ी बबली थी उसकी निर में हत्या कर दी गई थी पुलिस प्रशासन द्वारा किए गये हत्या के खुलासे को लेकर उसके परिजन भी संतुष्ट नहीं पूर्व मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान के पुत्र अमित चौहान ने बताया राष्ट्रीय खिलाड़ी बबली एक नशेड़ी के कब्जे में कैसे आ सकती है।इसमें और अन्य कई लोग हैं।उन्होंने मांग की सही मुजरिमों को पुलिस जेल भेजे और इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए
ज्ञापन देने वालों में अमित चोहान मोहम्मद गुफरान उर्फ राजा नसीम राणा,इमरान नवाज़,मनोज कुमार,अंकित चौहान,नवनीत राणा,अरमान अली,बहादुर अंसारी, लाल बहादुर चौहान, मुदित गुप्ता,विनोद राजपूत, आमिर शादाब,महेश कुमार खुशीराम सैनी आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट- अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *