बरेली/शीशगढ़ – समाजबादी पार्टी से इस्तीफे देने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में आज सपा के पूर्व विधायक शराफत यार खान भी अपने दर्जनों साथियों ग्राम प्रधान बी डी सी मेम्बर सहित सैकुलर मोर्चे में शामिल हो गये ।
बरेली में आज पुर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव ने उनको मोर्चे की सदस्यता दिलायी
इस अवसर पर पूर्व विधायक शराफत यार खान ने कहा कि जो मकसद से नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव ने समाजबादी पार्टी बनायी थी वह अपने मकसद से भटक गयी है। सपा में अब किसी का मान सम्मान नही रह गया है केबल चापलूस ही पार्टी में बचे है।इसी कारण उन्होने सपा को अलविदा कहकर मोर्चा में शामिल होने का निर्णय लिया है । वीरपाल जी पुराने साथी है।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली
सपा के पूर्व विधायक शराफत यार खान भी सेक्युलर मोर्चे में हुए शामिल
