सपा के नवनियुक्‍त जिलाध्यक्ष ने बिथरी चैनपुर प्रत्‍याशी के लिए बोले अपशब्‍द, वीडियो वायरल

बरेली। सपा जिलाध्‍यक्ष का पूर्व जिलाध्‍यक्ष व बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्‍याशी अगम मौर्य के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद से पदाधिकारियों मे नाराजगी है।

वायरल वीडियो में चलती कार में नए जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप फोन पर किसी से अगम मौर्य को बुलाने की बात कह रहे है। बात पूरी होने के बाद वह धीरे से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है। कुछ ही देर में यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। हालांकि, निवनियुक्‍त जिलाध्‍यक्ष ने अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोपों का खंडन किया। उन्‍होंने कहा कि ऐसा कुछ नही कहा है। वैसे सपा जिलाध्‍यक्ष का विवादों से पुराना नाता रहा है। बसपा सरकार के दौरान उनके घर से चोरी की कार बरामद हुई थी। इस मामले में उनके पिता व रिश्‍तेदारों को जेल भेजा गया था। सपा के जिला संगठन में अब तक शिवचरन कश्यप जिला उपाध्यक्ष के पद पर थे। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया है। शिवचरण कश्यप के जिलाध्यक्ष बनने के बाद सपा के एक पक्ष में बेहद नाराजगी है। वही यादव बिरादरी को जिलाध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर भी नाराजगी है। हालांकि एक पक्ष यह मान रहा है कि इससे पार्टी को कश्यप समेत अन्य बिरादरी का वोट मिलेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *