सीतापुर- सीतापुर की विधानसभा148 लहरपुर में समाजवादी पार्टी की विधानसभा की मासिक बैठक पूर्व विधायक अनिल वर्मा के लहरपुर आवास,एजेंसी पर आयोजित की गई।जिसमे विधानसभा पदाधिकारियो,बूथ पदाधिकारी,सेक्टर प्रमुख,आदि के बनाने पर निर्णय लिया गया।तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा को जिताने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक अनिल वर्मा,विधानसभा प्रभारी राम प्रकाश यादव,प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी,विधानसभा अध्यक्ष राम लखन यादव,लहरपुर नगर अध्यक्ष आसिफ रफी,दिनेश सिंह,महेश,तथा बहुत सारे कार्यकर्ता लोग सम्मिलित हुए। – सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट