गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की तरफ से न्याय और समता के प्रेरक स्वर्गीय डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की108 वी जयंती एवं शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस शुक्रवार को पार्टी कार्यालय समता भवन में पार्टी के जिलाध्यक्ष ननकु यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ननकू यादव ने कहा कि आज भी डॉ राम मनोहर लोहिया का विचार प्रासंगिक है तथा शहीदे आजम भगत सिंह आजादी के जिन मूल्यों के लिए शहीद हुए उससे समाज को सीख लेना चाहिए। उन्होने कहा कि समाजवाद का रास्ता ही देश की खुशहाली का रास्ता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, रामवृक्ष यादव, विजय यादव, गुलाम कादरी, परशुराम बिंद, सुवचन यादव, चंद्रिका यादव, शिव शंकर यादव, अमला यादव, शिव शंकर राम, अच्छेलाल, अंबिका यादव, नगीना यादव, सदानंद यादव आदि लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे