सपाइयो ने पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए भाजपा पर निशाना साधा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक सोमवार को पूर्व विधायक सुल्तान वेग के नेतृत्व मे नेशनल हाईवे रोड पर स्थित एक बैंकट हॉल मे संपन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। साथ ही भाजपा पर निशाना साधा। पिछला वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमल साहू ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर 20 यूथ खड़ा करने का काम करें। बिना बहुमत मजबूत किए सरकार बनाना संभव नहीं है, प्रत्येक बूथ जीतेगा तब ही सरकार बनेगी। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश और प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है। आम आदमी की कमर टूट गई है। डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रही है। सरकार केवल मंदिर मस्जिद तथा हिंदू मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रही है। प्रदेश का नौजवान रोजगार के अभाव में आत्महत्या को मजबूर हैं। किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अशर्फी लाल मौर्य, नगर अध्यक्ष महेंद्रपाल शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदेश पाल सिंह, पूर्व विधायक पुत्र खुर्रम वेग, ठाकुर अमित सिंह, वीरपाल गंगवार, सभासद तस्लीम उर्फ टिंकू, ओमप्रकाश मौर्य, पूर्व प्रधान श्यामवीर सिंह, खूबकरन कश्यप, कुंवरपाल गंगवार, रिजवान, कमल साहू, धर्मपाल, विवेक मौर्य, आशुतोष शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *