बरेली। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण की जयंती मनाई। मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण की 104वीं जयंती मनाई गई। वह सच्चे समाजवादी विचारधारा व गरीबों के मसीहा थे। हमेशा सभी को साथ लेकर चलना उनका मकसद था। ऐसे समाजवादी विचारधारा व चिंतक को कार्यकर्ता हमेशा याद रखेंगे। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही उनके संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला गया वक्ताओं ने लोकतंत्र के सच्चे पहरी के रूप में जाने जाते थे। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, सत्येंद्र यादव, रविंदर यादव, प्रवक्ता मयंक शुक्ला, गौरव जायसवाल, बृजेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश भास्कर, फहीम हैदर, मुकेश यादव, गोपाल कश्यप, मैना बी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव