सपाइयों ने की परिजनों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग

बरेली। परधौली के बीएलओ शिक्षक सर्वेश गंगवार की मौत पर सपाइयों ने कहा कि यह घटना एसआईआर कार्य प्रणाली के अत्यधिक दबाव और तनाव के कारण हुई है। सपा जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी ने कहा कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। उन्होंने एसआईआर की समय सीमा भी छह माह बढ़ाने की मांग की है, जिससे बीएलओ पर काम का दबाव कुछ कम हो सके। सपा के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष के साथ कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता सर्वेश गंगवार के परिजनों से भी मिले और उन्हें सांत्वना दी। वही सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने बुधवार को सुपरवाइजर की बैठक बुलाई थी। बैठक में वरिष्ठ शिक्षक नेता और सुपर वाइजर हरीश बाबू शर्मा ने कहा कि इस घटना से शिक्षकों-कर्मचारियों में शोक और रोष दोनों है। अफसरों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी खुद इस घटना से बेहद दुखी हैं। शोक संतृप्त परिवार की पूरी मदद की जाएगी। इसके बाद बिना समीक्षा के ही यह बैठक शोक सभा कर समाप्त कर दी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *