बरेली। जनपद की तहसील आंवला क्षेत्र मे कांवड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। आंवला नगर मे भूमि विकास बैंक स्थित चौराहा पर सपाइयों ने कछला से जल लाये कांवड़ियों पर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई। हर्षोल्लास के वातावरण मे बम भोले के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। कांवड़ उठाए कांवड़िए भोले बाबा की मस्ती मे लीन थे। पैदल यात्रा के दौरान गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों की नगर परिक्रमा के दौरान विभिन्न स्थानों से गुजरने पर सपाइयों ने फूलों से सपाइयों ने स्वागत किया है। परिक्रमा के उपरांत कांवड़ियों ने शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक किया। इस दौरान बम बम भोले का उद्घोष सुनाई देता रहा। स्वागत करने वालों मे समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के आंवला विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव, अनिल यादव, डॉ इन्द्रपाल सिंह यादव, ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, मशकूर खान, बबलू यादव, ठाकुर रनजीत सिंह, वेद मौर्य, अवनीश मौर्य आदि सपा नेता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव