सनातन नववर्ष मेला: कवियों की ओजस्वी वाणी से गूंजा मेला प्रांगण

बरेली। सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट द्वारा आयोजित तृतीय सनातन नववर्ष मेले के दूसरे दिन का आयोजन धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आध्यात्मिक ऊर्जा का भव्य संगम बना। भारतीय परंपराओं को जीवंत रखने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले मे हजारों श्रद्धालु एवं आगंतुक शामिल हुए। मेले में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रसिद्ध कवियों ने अपनी ओजस्वी वाणी से समां बांध दिया। अनामिका अंबर, नेहा नमन, उन्नति भारद्वाज, गौरव चौहान, सौरभ सुमन और रोहित राकेश की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवियों की रचनाओं में सनातन संस्कृति, राष्ट्रभक्ति और आध्यात्मिक चेतना की झलक देखने को मिली। जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। मेले की शुरुआत बाल कलाकारों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और गणेश वंदना से हुई। बच्चों ने देवी-देवताओं, संतों और पौराणिक पात्रों की वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपराओं से जोड़ा। धार्मिक आयोजनों के तहत मंदिर परिसर में अखंड यज्ञ और हवन-पूजन संपन्न हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर आईजी डॉ. राकेश सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य और बरेली के महापौर उमेश गौतम ने विधिपूर्वक हवन-पूजन किया और इस आयोजन की सराहना की। मेले मे देशभर से आए हस्तशिल्प, हैंडलूम, पारंपरिक परिधान और व्यंजनों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने। राजस्थान के विशेष व्यंजन, उत्तर प्रदेश की पारंपरिक मिठाइयां और धार्मिक पुस्तकें आगंतुकों को विशेष रूप से पसंद आई। सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष रविंद्र, सचिव भावेश अग्रवाल, मेले के मेला डायरेक्टर रोहित जिंदल, ट्रस्ट के ट्रस्टीगण मनोज दीक्षित, डॉ. पवन अग्रवाल, अनुपम खंडेलवाल, दिनेश गोयल, सुबोध गुप्ता, मुकेश जैन, आशीष तायल, आशु तायल, अमित भारद्वाज, डॉ. रूचिन अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, राजन जैन, डॉ. भास्कर, डीके सक्सेना, प्रवेश, रोहित गुप्ता, माधव अग्रवाल, उमेश निमानी, पवन दीप सिंह, राहुल गुप्ता एवं संरक्षक रमेश जैन उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *