बठिंडा/पंजाब- बठिंडा में आज सद्भावना वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से एक माता की विशाल चौकी करवाई गई जिसमें प्रधान सुभाष चंद्र जी ने बताया कि सद्भावना वेलफेयर सोसाइटी समाज भलाई के कार्य करती है जिसमे लड़कियों की शादी गरीब बच्चों की पढ़ाई गर्मियों में ठंडे जल की व्यवस्था और रक्तदान की सेवा की जाती हैं इस संस्था द्वारा माता की विशाल चौकी भी कराई जाती है जिससे कि लोगों की भावना धर्म के साथ जुड़ी होती है उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की समाज सेवा के कार्य इस सोसाइटी की तरफ से किए जाएंगे इस मौके पर किरण नागपाल ने कहा कि इस सोसाइटी में बड़ी मात्रा में लोग जुड़ रहे हैं इस मौके पर श्री पुरुषोत्तम अरोडा श्री राजेंद्र मोहन शरमा कुमार श्री रजिंदर सिंह और श्री अशवनी कुमार ने भी अपनी सेवा निभाई।
– बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार शर्मा की रिपोर्ट
सद्भावना वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से करायी गयी माता की चौकी
