सदस्यता अभियान में और तेजी लाये जाने को लेकर की गई बैठक

‌ बरेली- चलो कांग्रेस की ओर कांग्रेस सदस्यता महाअभियान की शुरुआत 26 नवम्बर से हो चुकी है संविधान दिवस के दिन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलानी ने संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी ।

सदस्यता अभियान लगातार हर विधानसभा में चल रहा है आज मीरगंज विधानसभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम अगरास में कैंप लगाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाया गया और कांग्रेस के सदस्यता अभियान नंबर पर मिस कॉल लगवाई गई ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा ” एक परिवार, नये सदस्य चार’’ के नारे के साथ के नये सदस्य बनाये जा रहें हैं । इस महाअभियान के लिए सदस्यता मिस्ड कॉल
नंबर- 82 3000 5000 पर मिस कॉल लगवाई जा रही है

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी वादे किए थे और कहा था ” बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार ” लेकिन आज सब कुछ इसका उल्टा हो रहा है लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण हर वर्ग परेशान है डीजल, पेट्रोल ,रसोई गैस ,कीटनाशक दवाएं, खाद ,बीज आदि के दामों से किसान परेशान है । यही कारण है कि आज पूरे प्रदेश की जनता कांग्रेस से जुड़ रही है और कांग्रेस का जो नारा है परिवर्तन का संकल्प कांग्रेस ही विकल्प वह आने वाले विधानसभा चुनावों में पूरा होगा और सदस्यता अभियान कैंपों में जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और कांग्रेस के सदस्य बन रहे हैं उससे निश्चित ही अब उत्तर प्रदेश में बदलाव के संकेत दिखने लगे हैं आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी ।

मीरगंज न्याय पंचायत चेयरमैन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ईलयास अंसारी ने कहा आज परिस्थितियां बहुत ही खराब और कठिन हो चुकी है वर्तमान समय में लगातार लगाए गए लॉकडाउन के कारण लघु उद्योग पूरी तरह से बंद हो चुके जिस कारण आज गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी आदि सरकार की उपेक्षा के कारण बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बहुत ही खराब है स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप है अधिकतर स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं फिर भी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर लोगों को भ्रमित कर रही है ।

आज के सदस्यता महाअभियान में उपस्थित कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार, जिला महासचिव मुराद बेग, केहरी सिंह मौर्य , अली बहादुर पेशकार, अकरम सैफी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *