सदर बाजार मे राम जी की निकली शोभायात्रा, भजनों से राममयी हुआ शहर

बरेली। रविवार को सदर बाजार कैन्ट श्री हरि मंदिर सत्संग भवन से श्री रामनवमी पर शोभा यात्रा निकली। शोभायात्रा पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, डा. कुलमोहन अरोड़ा ने आरती कर प्रभु राम जी का आर्शीवाद ग्रहण किया। शोभा यात्रा मे रामदरवार, शेरावाली माता, हनुमान जी, शंकर भगवान की झांकी राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी के साथ ढोल नगाड़ो व डीजे की धुनों पर नाचते गाते युवको की टोली चल रही थी। इसके साथ ही श्री राम के गीतो को गाती महिलाए शोभायात्रा मे चल रही थी। शोभायात्रा हरि मंदिर से शंकर चौराहा से गोला बाजार से धोपेश्वर नाथ मंदिर से अहिर मोहल्ला से मदारी की पुलिया से हरि मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा मे पंडित नरेश उपाध्याय, कृष्ण मेहता, दीपा मिश्रा,रीता मेहता, के.एल गेरा, शशिकांत जयसवाल, मदन बिष्ट, वैभव जायसवाल, भगत सिंह यादव, विकास जायसवाल, अश्वनी शर्मा, ललित मोहन मल्होत्रा का विशेष सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *