* रशीद मसूद देंगे इमरान को जीत का आशीर्वाद।*
सहारनपुर- पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद और इमरान मसूद के मध्य लंबे अरसे से चला आ रहा राजनीतिक विवाद सोमवार को खत्म हो जाएगा तब रशीद मसूद इमरान मसूद को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना आशीर्वाद व समर्थन देंगे।
रसीद मसूद ने बात करते हुए कहा कि सोमवार को इमरान मसूद के आवास पर वह आगामी चुनाव के लिए अपना समर्थन व आशीर्वाद देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अभी बसपा नहीं छोड़ रहे हैं, बसपा अगर उन्हें निकालेगी तो यह अलग मामला है।
चाचा-भतीजे के इस मिलन से इमरान मसूद को निश्चित तौर से आने वाले लोकसभा चुनाव में फ़ायदा होगा और यह कहावत एक बार फिर सत्य सिद्ध हो गई कि “जल और कुल “को मिलते हुए देर नहीं लगती।
दूसरी ओर इमरान मसूद के आवास पर सोमवार को होने वाली बैठक को लेकर के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।
उनके समर्थक भी इस मिलन की लंबे लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, इससे जिले में क़ाज़ी परिवार फिर से एकजुट हो जाएगा और वह एक नई राजनीतिक ताकत बनने की राह पर आगे बढ़ेंगे। दोनों के समर्थक क़ाज़ी रशीद मसूद और इमरान मसूद के इस फैसले को लेकर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं।
– सुनील चौधरी सहारनपुर