श्रावस्ती – जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी पहुंचे बाबा विभूति नाथ मंदिर।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में स्थित है यह प्राचीन पांडवकालीन बाबा विभूति नाथ मंदिर।
जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेन्द्र पांडे गुरु जी बाबा भभूति नाथ के मंदिर मे पहुचे। यहां पर गुरुजी ने भूत भावन भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के उपरांत मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। इस दौरान गुरु जी ने सभी भक्तजनों को सावन माह व महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लोक कल्याण की कामना की। इस दौरान गुरु जी ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव की पूजा अर्चना का अत्यंत कल्याणकारी महीना है। इस दौरान गुरु जी ने सभी भक्तजनों को सन्मार्ग में चलकर मानव सेवा, गौ सेवा, अहिंसा का पालन करते हुए जीवन पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया। बताते चलें कि गुरुजी अक्सर बाबा विभूति नाथ मंदिर में आते रहते हैं। गुरु जी को यहां पर दिव्य एवं अलौकिक अनुभूतियां होती हैं।
इस अवसर पर आशा पैथोलॉजी के निदेशक डॉक्टर जी. सिंह, पीडब्ल्यूडी के कांटेक्टर मुन्ना तिवारी, नागा बाबा, भोला बाबा, विशाल समेत तमाम साधु संत एवं भक्तजन उपस्थित रहे।
– अंकुरमिश्र अंतिम विकल्प न्यूज़ श्रावस्ती
सत्य साधक गुरु जी पहुंचे बाबा विभूति नाथ मंदिर:अहिंसा के पथ पर चलने किया आह्वान
