सत्याग्रह एक्सप्रेस 15.30 घंटा लेट, जननायक भी हुई लेट

बरेली। ब्लॉक के चलते ट्रेनों का संचालन व्यवस्थित नही हो रहा है। गर्मी के मौसम में ट्रेनों का लेट और निरस्त होने का सिलसिला जारी है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी जंक्शन पर कई ट्रेनें आठ से 16 घंटे तक लेट रही। सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273 – 15274 ) करीब तीन सप्ताह से यात्रियों को घंटों इंतजार कराती है। गुरुवार को भी अप लाइन लखनऊ की ओर से आने वाली 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस 15.30 घंटा और डाउन लाइन मुरादाबाद की ओर से आने वाली 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस 14.45 घंटा लेट थी। जिसकी वजह से यात्री परेशान होते नजर आए। (15211) जननायक एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट थी। गोरखपुर में ब्लॉक के चलते ट्रेनों का संचालन अधिक प्रभावित है। वही 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस गुरुवार को निरस्त रही। गर्मी में ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान होते रहे। रेलवे की तरफ से गुरुवार को एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार 05577 समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 मई से 30 जून तक किया जाएगा। यह ट्रेन बरेली जंक्शन पर 19:03 पर पहुंचकर मुरादाबाद में 21:15 बजे पहुंचेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *