सहारनपुर- अगर सत्ता में आये तो माँ शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी में रोजगार देने वाले कोर्स शुरू किए जाएंगे जिससे सहारनपुर के नौजवानों को रोजगार मिले। मेडिकल कॉलेज में पी जी आई वाली तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सहारनपुर से लखनऊ 5 घण्टे में पहुंचने के लिए शानदार सड़कें बनाई जाएंगी, सहारनपुर की तरक्की के लिए अलग से स्पेशल कुछ किया जाएगा, योगी बाबा ने सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज का तमाम स्टाफ़ गोरखपुर भेज दिया है, बाबा ने सहरनपुर में किसी को टेबलेट या लैपटॉप नही दिया कियोकि बाबा खुद चलाना नही जानते।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सबसे ज़्यादा झूट बोलने वालो कि पार्टी है, भाजपा झांसा देने वालो की पार्टी है, योगी बाबा को 10 मार्च को गोरखपुर भेजने का काम करना है, बिजली का बिल बहुत ज़्यादा है इसलिए सपा ने कहा है जी 300 यूनिट बिजली फ्री होगी, सिंचाई की बिजली के लिए कोई पैसा नही देना पड़ेगा, पुरानी पेंशन बहाल होगी, जहां जहां भाजपा वाले डोर टू डोर कम्पेन कर रहे हैं वहां मैं माताओं बहनों को कहूंगा कि भाजपा वालो को खाली सिलेंडर दिखाएं, भाजपा सरकार पहले फेंकू सरकार थी अब बेचू सरकार है।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी