सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता को नहीं आता राष्ट्रगान: गणतंत्र दिवस पर ही कर दिया अपमान

* शर्मनाक यह की किसी ने भी नहीं की निंदा

रूड़की/हरिद्वार- दुसरो को वन्देमातरम सिखाने वाले बीजेपी नेता सत्ता के नशे में अब इतने चूर हो चुके है की अब उनको राष्ट्रगान भी याद नहीं रह गया है इसीलिए आज गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में एक बीजेपी नेता और भाजपा के नगर विधायक प्रदीप बत्रा के करीबी नवीन गुलाटी ने मंच से राष्ट्रगान को गलत तरीके से गाकर राष्ट्रगान का अपमान कर दिया राष्ट्रगान के इस अपमान के समय नगर विधायक प्रदीप बत्रा तो मौजूद थे ही साथ ही नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी अशोक पांडे सहित सैकड़ो नगर वासी भी मौजूद रहे लेकिन सबसे बड़ी हैरानी तब हुई जब कार्यक्रम के अंत तक ना तो विधायक प्रदीप बत्रा ने राष्ट्रगान के अपमान की निंदा की और न ही मुख्य नगर अधिकारी ने।

बीजेपी नेता नवीन गुलाटी के द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने का कुछ बुजुर्ग व्यक्तियों ने विरोध किया लेकिन कुछ देर बाद ही उनको शांत कर बैठा दिया गया लेकिन कार्यक्रम में अपनी छात्राओं के साथ आई एस डी कॉलेज की एक अध्यापिका को राष्ट्रगान का यह अपमान इतना बुरा लगा की उन्होंने मंच से कहा की वो इस कार्यक्रम में कभी नहीं आएँगी और उनके कॉलेज को कभी निमंत्रण भी नहीं दिया जाए उनकी पीड़ा शायद इसीलिए ज्यादा थी की वो अपनी छात्राओं के साथ पहुंची थी और अगर बच्चो के सामने नेता ही राष्ट्रगान सही नहीं गा पाएंगे तो बच्चो पर इसका क्या असर पड़ेगा।

कार्यक्रम में विवाद इतना ही नहीं था बल्कि कार्यक्रम पूरी तरह से अव्यवस्थित था कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छ भारत के ब्रांड अम्बेस्डर को मंच पर उनकी बात रखने के लिए बुलाया गया लेकिन कुछ ज्यादा ही समय तक बोलते रहे तो कुछ लोगो ने उनका विरोध किया जिसके बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए बड़ी मुश्किल से दोनों को शांत कराया गया जिसके बाद कार्यक्रम सम्पन हो पाया।

राष्ट्रगान के अपमान पर जब विधायक प्रदीप बत्रा से पूछा गया तो वो पूरी तरह से अपमान की बात को नकार गए उनका कहना था कि अपमान का मामला उनकी जानकारी में नहीं है नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी ने अपमान की बात तो स्वीकारी लेकिन उनका कहना था की हो सकता है किसी को राष्ट्रगान नहीं आता हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो व्यक्ति देश का नागरिक नहीं है।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *